Youth Dies After Being Shot In Purkhas Village Of Sonipat|सोनीपत में गोली लगने से युवक की मौत|Crime

2022-12-28 39

#Sonipat #PurkhasVillage #YouthDies
सोनीपत के गन्नौर के गांव पुरखास में बीती रात को एक व्यक्ति की कनपटी में गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सुबह उसका शव बैड पर पड़ा मिला। उसके हाथ में पिस्तौल थी और शरीर कंबल से ढ़का था। सूचना के बाद गन्नौर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires